छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी बस - दुर्घटना

चिल्फी थाना क्षेत्र में एक बस खाई में गिर गई. जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर को चोट आई है. फिलहाल दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है.

bus falls in ditch
खाई में गिरी बस

By

Published : Jan 24, 2021, 3:55 PM IST

धमतरी:चिल्फी घाटी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस, ब्रेक फेल होने से खाई में गिर गई.हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोट आई है. इस दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

खाई में गिरी बस

हादसे के वक्त खाली थी बस

बस ड्राइवर ने बताया कि बस कोरबा की है. मालिक ने नई बस खरीदी है, जिसे इंदौर से ड्राइवर और परिचालक लेकर कोरबा जा रहे थे. इसी दौरान घाटी में ब्रेक फेल हो गया और बस खाई में गिर गई. हालांकि दुर्घटना के समय पूरी बस खाली थी.

पढ़ें:कोरबा: बाइक और कार की टक्कर में एक शख्स की मौत

ड्राइवर और कंडक्टर ने लगाई छलांग

बस में सिर्फ ड्राइवर और उसका साथी था. बस के खाई में गिरने से पहले ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से छलांग लगा दी. जिससे दोनों की जान बच गई. हालांकि इस दौरान दोनों को मामूली चोट आई है.

डायल 112 को दी गई सूचना

चिल्फी थाना टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया की डायल 112 को सूचना मिली थी कि एक बस घाटी के नीचे गिर गई है. जिसका ड्राइवर सड़क किनारे घायल पड़ा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची. जहां से घायल चालक और कंडक्टर को उप स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details