छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: भोजली तालाब के पास जली लाश बरामद - dead body found near bhojli pond

कवर्धा जिला पंचायत कार्यालय के सामने भोजली तालाब (bhojli pond kawardha) के पास जली लाश मिली है. व्यक्ति की हत्या कर जलाकर फेंकने की आशंका जताई जा रही है.

bhojli pond kawardha
भोजली तलाब के पास जली लाश बरामद

By

Published : Apr 23, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 2:36 PM IST

कवर्धा:कवर्धा जिला पंचायत कार्यालय के सामने भोजली तालाब (bhojli pond kawardha) के पास जली लाश मिली है. रोहित की हत्या कर जलाकर फेंकने की आशंका है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची कवर्धा पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

भोजली तालाब के पास जली लाश बरामद

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता मनोज यादव के पूरे परिवार पर 2 लाख की बैंक धोखाधड़ी का आरोप

दरअसल, जिस तलाब के पास युवक की लाश मिली है वहां से कुछ दूरी पर आऊटडोर स्टेडियम है, जहां रात में क्रिकेट मैच का आयोजन चल रहा है. मृतक क्रिकेट प्रेमी था, इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक क्रिकेट देखने आया होगा. आरोपी इसी दौरान मौका पाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा और मार कर लाश जला दिया गया हो.

मृतक का बाइक लापता:मृतक के पास बाइक (बुलेट) थी. जोकि आसपास नहीं मिली है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरोपी हत्या कर बुलेट ले गया होगा. साथ ही पुलिस को और भी कई सुराग मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Apr 23, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details