छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया: दुकानों पर बुलडोजर चलने के बाद भी अवैध कब्जेधारी खुश - kawardha NEWS

पंडरिया के कुंडा बस स्टैंड के पास सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की गई. 35 कब्जाधारियों पर कारर्वाई कर सार्वजनिक जमीन खाली कराई गई.

bulldozers-run-over-illegal-occupants-pandaria-of-kawardha
अवैध कब्जेधारियों के ऊपर चला बुलडोजर

By

Published : Jan 18, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 6:57 PM IST

पंडरिया:विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंडा में बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित लगभग 35 दुकानों पर कारर्वाई की गई. पंचायत विभाग ने अतिक्रमण पर कारर्वाई करते हुए 35 दुकानों पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में नायाब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के साथ पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका रही.पंचायत ने उन्हें बस स्टैंड के भीतर चलित ठेले में व्यवसाय करने के निर्देश दिए. पंचायत की इस कार्रवाई को लोगों ने खूब सराहा.

अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

बस स्टैंड में कब्जा

दरअसल ग्राम पंचायत कुंडा के मेन रोड व बाजार में कब्जाधारी अवैध रूप से कब्जा किए हुए थे. जिस पर पंचायत विभाग ने कब्जा हटाने की कड़ी कार्रवाई की. इससे पहले भी यहा कई बार कब्जाधारियों पर कार्रवाई हो चुकी है और उनका व्यवस्थापन किया जा चुका है. उसके बाद भी ये लोग मानने को तैयार नहीं थे. अवैध कब्जा से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.यातायात में भी परेशानी होती थी.

अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

पढ़ें: यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सड़क सुरक्षा महीना का शुभारंभ

दरअसल कुंडा के मुख्य मार्ग से हजारों की संख्या में बड़े वाहनों की आवाजाही अन्य प्रदेशों के लिए होती है.जिसके कारण यातायात में लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता था. जिस पर पंचायत ने संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जों पर कार्रवाई की. लगभग 35 अवैध कब्जाधारियों को हटाया गया. पंचायत ने उन्हें बस स्टैंड के भीतर चलित ठेले में व्यवसाय करने के निर्देश दिए. पंचायत की इस कार्रवाई को लोगों ने खूब सराहा.

सरपंच महेश्वर साहू ने बताया कि अवैध कब्जेधारियों के लिए पहले जिलाधीश महोदय को जानकारी दी गई थी, उनको 3 बार लिखित नोटिस जारी किया गया. उसके बाद भी कब्जा नहीं हटाने वाले 35 लोगों के कब्जे पर पंचायत ने बुलडोजर चला दिया. इस कार्रवाई में नायाब तहसीलदार और पुलिस विभाग साथ रहे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details