पंडरिया:विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंडा में बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित लगभग 35 दुकानों पर कारर्वाई की गई. पंचायत विभाग ने अतिक्रमण पर कारर्वाई करते हुए 35 दुकानों पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में नायाब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के साथ पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका रही.पंचायत ने उन्हें बस स्टैंड के भीतर चलित ठेले में व्यवसाय करने के निर्देश दिए. पंचायत की इस कार्रवाई को लोगों ने खूब सराहा.
बस स्टैंड में कब्जा
दरअसल ग्राम पंचायत कुंडा के मेन रोड व बाजार में कब्जाधारी अवैध रूप से कब्जा किए हुए थे. जिस पर पंचायत विभाग ने कब्जा हटाने की कड़ी कार्रवाई की. इससे पहले भी यहा कई बार कब्जाधारियों पर कार्रवाई हो चुकी है और उनका व्यवस्थापन किया जा चुका है. उसके बाद भी ये लोग मानने को तैयार नहीं थे. अवैध कब्जा से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.यातायात में भी परेशानी होती थी.