छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kawardha news छिरपानी डैम में तैरता मिला शव, नशे में पैर फिसलने की आशंका - बोड़ला ब्लॉक के बेहराखार डैम

कवर्धा के छिरपानी डैम में एक व्यक्ति का शव तैरता मिला. शव की शिनाख्त बेलापानी सोनभट्टटी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक चार दिन पहले घर से शादी में जाने के लिए निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. पुलिस जांच कर रही है.

body found floating in dam
डैम में तैरता मिला अधेड़ का शव

By

Published : May 5, 2023, 2:01 PM IST

कवर्धा: कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र के छिरपानी डैम में एक व्यक्ति का शव तैरता पाया गया है. शव तीन से चार दिन पुराना है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान बुंदर सिंह बैगा के तौर पर की गई है. मृतक चिल्फी थाना क्षेत्र के बेलापानी सोनभट्टटी का निवासी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

परिजनों का बयान:मृतक के परिजनों के अनुसार, बुंदर सिंह 1 अप्रैल को अपने घर से शादी समारोह में शामिल होने को निकला था. वो बावा पथरा गांव में शादी में शामिल होने गया था, लेकिन न तो वो शादी में पहुंचा, ना ही शादी के बाद वापस घर पहुंचा. जिसके बाद बुंदर सिंह की तलाश शुरू की गई. इस बीच छिरपानी डैम के डुबान क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें:Kawardha : बेहराखार डैम में मिला महिला का सड़ा गला शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि लाश की पहचान बुंदर सिंह के रूप में हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है मृतक नशा में रहा होगा और शौच के लिए डैम के पास गया होगा. इसी दौरान पैर फिसलने से बुंदर सिंह पानी में डूब गया. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच जारी है.

पिछले सप्ताह भी डैम में मिला था शव:दो दिन पहले बोड़ला ब्लॉक के बेहराखार डैम में एक महिला का शव तैरता मिला था. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. महिला के शव को भारी पत्थर से बांध कर फेंका गया था, ताकि शव की पहचान न हो सके. मामले में अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान तलाश रही है. पहचान मिलने के बाद महिला के हत्यारों को पुलिस तलाश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details