कवर्धा: बारिश के मौसम में अवैध कब्जा खाली करवाने के नाम पर परिवार को घर से बाहर निकालने की घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार की है. जिसके बाद से परिवार टेंट ने नीचे जीवन गुजारने को मजबूर है. जिले के बोड़ला विकासखंड के सरेखा गांव में एक परिवार को तहसीलदार ने घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. तहसीलदार का कहना है कि परिवार अवैध कब्जे में घर बनाकर रह रहा था. लेकिन परिवार का कहना है कि उन्होंने ये जमीन किसी और से खरीदा है.
ऐसा है पूरा मामला
बारिश के दिनों मे जब जीव-जन्तु भी अपने लिए सिर छुपाने की जगह तलाश करते हैं. ऐसे वक्त में प्रशासन मानवता को शर्मसार करने वाला काम कर रहा है. सरेखा गांव मे रहने वाले रामजी साहू और उसके परिवार को बोड़ला ब्लॉक के तहसीलदार ने शुक्रवार को अवैध भूमि पर कब्जा करने के नाम पर कार्रवाई करते हुए घर से बेदखल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो परिवार तहसीलदार के सामने हाथ-पैर जोड़कर मिन्नतें कर रहा था. लेकिन तहसीलदार ने परिवार की एक न सुनी. घर से समानों को बहार फेंक कर मकान मे ताल जड़ दिया.
पढ़ें:निजी बस संचालकों पर कोरोना संकट की मार, आर्थिक तंगी का कर रहे सामना