कवर्धा:धमतरी के रहने वाले हरदेव सिन्हा के CM हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. मामले में BJP लगातार छत्तीसगढ़ सरकार को घेर रही है. इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पंडरिया ब्लॉक में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है. भाजयुमो लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ती बेरोजगारी और वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पंडरिया BJYM ने जमकर नारेबाजी की.
पंडरिया युवा मोर्चा मंडल ने शुक्रवार को लगभग 10 जगहों पर पांच कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान BJYM के कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र में किए गए वादों सहित युवाओं और किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. साथ ही युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी की है.
BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर लगाए कई आरोप
प्रदर्शन के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. BJYM कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भी कहीं सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जैसा कार्यक्रम होता है, तो कई जिलों में पुलिस की ओर से बर्बरतापूर्वक लाठी का प्रयोग किया जाता है, साथ ही थाने में बेवजह बैठाकर प्रताड़ित किया जाता है. इतना ही नहीं राजनीतिक विरोध की वजह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर झूठी FIR भी दर्ज की जाती है.