छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ताओं का बेरोजगारी भत्ता को लेकर विरोध प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हुआ. उन्होंने बेरोजगारी भत्ता को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया (BJP workers protest against unemployment allowance in Kawardha) है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकर्ताओं के बीच जमकर झुमाझटकी हुई. प्रदर्शनकारियों ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

BJP workers protest in Kawardha
कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Aug 4, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 7:17 PM IST

कवर्धा:भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कवर्धा में बेरोजगारी भत्ता को लेकर धरना प्रदर्शन (BJP workers protest against unemployment allowance in Kawardha) किया. इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय का घेराव किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दुर्गावती चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी हुई. जिसके बाद प्रदर्शकारी सड़क पर बैठ गए और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेरोजगारी भत्ता दिलाने को राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन फिर करेगा हड़ताल, जानिए क्या है वजह ?

बघेल सरकार युवाओं को छल रही: कवर्धा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पियूष सिंह ठाकुर ने कहा कि "भूपेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता व 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. आज 44 माह बाद भी किसी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. रोजगार के नाम पर सिर्फ 20 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है. उन्हें बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर पांच लाख युवाओं को रोजगार दे दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. उसके विरोध में हमने रोजगार कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है."

Last Updated : Aug 4, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details