छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक जगहों की सफाई कर मनाया सेवा सप्ताह - पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा सप्ताह मना रही है. इसी कड़ी में शहर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई कर सेवा सप्ताह मनाया.

BJP workers celebrated seva saptah
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया सेवा सप्ताह

By

Published : Sep 16, 2020, 5:38 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 8:28 AM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के कुन्डा गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्तह मनाया गया. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर सेवा सप्ताह में प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की.

पीएम के दीर्घायु की कामना

भारतीय जनता पार्टी मंडल के सदस्य महेश्वर साहू ने बताया कि भारतीय जनता पॉटी के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. हर साल भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसी कड़ी में सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई है.

कवर्धा: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हुआ ग्रामसभा का आयोजन

20 सितंबर तक चलेगा सेवा सप्ताह

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सबको खुशी है कि इस साल प्रधानमंत्री अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देशानुसार 14 से 20 सितंबर 2020 तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंडल में स्वस्छ्ता कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष सेवाराम कुर्रे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा चन्द्राकर, महेश्वर साहू, किसान नेता यशवंत चन्द्राकर, मंडल उपाध्यक्ष संतोष चन्द्रवंशी, शक्ति केंद्र प्रभारी संतोष साहू, परमेश्वर साहू, किशोर चन्द्राकर, रामकुमार चन्द्राकर, सुरेश दुबे, दिनेश चन्द्रवंशी, अलख चन्द्रवंशी, मुकेश यदु सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 16, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details