कवर्धा:भाजपा कार्यकर्ता रैली निकालकर कवर्धा विधानसभा कार्यलय का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सिग्नल चौक पर बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया. BJP four point demand protests in Kawardha प्रदर्शनकारियों को रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. memorandum submitted to collector जिस पर सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. kawardha news update प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और जल्द निराकरण करने की बात कही.
"नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं":भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जिले में 70 प्रतिशत से अधिक परिवार को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जा रहा है. BJP four point demand protests in Kawardha जिन्हें मिला उनका दुसरे और तीसरे किस्त की राशि नहीं दी जा रही है. memorandum submitted to collector साथ ही नगरपालिका क्षेत्र के रहवासी लोगों को पट्टा वितरण भी नहीं किया जा रहा है. नगर पालिका प्रशासन ने शहर मे साफ-सफाई, नाली, सड़क जैसे मूलभूत सुविधाएं नगरवासियों को उपलब्ध नहीं कराई हैं. kawardha news update जिससे आम लोग बेहद परेशान है.
"अपराध को रोकने में कानून व्यवस्था फेल":भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकूर ने आगे कहा कि "जिले में लुट-चोरी, बलात्कार, हत्या, एक्सिडेंट जैसी घटना बढ़ाने लगी है. जिले के छोटे-छोटे बच्चे शराब, गांजा, सिलोसन, इंजेक्शन जैसा नशा कर बिगड़ रहे हैं. BJP four point demand protests in Kawardha इन सभी बढ़ते अपराध को रोकने में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. memorandum submitted to collector इन सभी समस्याओं को दूर करने को लेकर आज भाजपा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विधानसभा कार्यालय घेराव किया. kawardha news update जल्द ही समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो आगे फिर से प्रदर्शन किया जाएगा."