छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वादाखिलाफी के मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले थे. बीजेपी ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

bjp protests against bhupesh sarkar
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 22, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 6:47 PM IST

कवर्धाः शुक्रवार को कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर अपनी गिरफ्तारी दी. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला भाजपा के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे. भरतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश मे भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.

बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

बीजेपी का कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप

बीजेपी का आरोप है की भूपेश सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही है. पहले तो एक माह की देरी से धान खरीदी शुरू की गई. साथ ही बारदाने की समस्या बताते हुऐ किसानों से 15 रुपये मे बारदाना लिया गया. जबकि बजार में प्रति बारदाने की कीमत 35 से 40 रुपये है. जिससे किसान का प्रत्येक बारदाने में 20 से 30 रुपये का नुकसान हो रहा है. किसानों का पंजीयन के नाम पर रकबा काटा गया है. इसके बाद भी राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को न्याय देने की बात कह रही है.

पढ़ें-किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी-कांग्रेस

किसानों के समर्थन में उतरी बीजेपी

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने शहर के अम्बेडकर चौक में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकली थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें रानी दुर्गावती चौक मे ही रोक दिया. जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियों दी.धान पहले बेचने और लिस्ट जारी करने को लकेर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार थी तो क्या कांग्रेस के लोग धान नहीं बेचते थे. आज कोई किसान धान बेचता है तो कोई बड़ी बात नहीं है. किसान अगर किसी पार्टी मे शामिल हो जाता है तो उसे क्या धान बेचने का अधिकार नहीं है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details