छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण पर बीजेपी ने मुख्य सचिव को घेरा

कवर्धा में धान खरीदी को लेकर हो रही परेशानी पर बीजेपी ने कहा है कि 'किसानों की समस्या जल्द हल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा'.

BJP press confrence on problem of farmers in kabirdham
बीजेपी की प्रेसवार्ता

By

Published : Dec 10, 2019, 10:36 PM IST

कवर्धा : धान खरीदी को लेकर प्रदेश सहित कवर्धा जिले में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में भाजपा ने मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी ने राज्य सरकार को घेरा

भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है. किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है. पहले धान खरीदी की तिथि बढ़ाई गई और अब धान खरीदी केंद्रों में लिमिट तय कर दी गई है. इससे किसानों को परेशानी हो रही'. वहीं भाजपा ने किसानों के धान खरीदी केंद्र में किए जा रहे विरोध को समर्थन देने की बात कही है.

पढ़ें : पिता के नाम पर था सोसायटी में पंजीयन, मौत के बाद धान बेचने भटक रहा बेटा

मुख्य सचिव पर लगाए आरोप

जिलाध्यक्ष ने मुख्य सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मुख्य सचिव जिले के धान खरीदी केंद्रों का जायजा ले रहें है और सबकुछ सही होने की बात कह रहे हैं, लेकिन मुख्य सचिव उन इलाकों में जा रहे है जहां धान की फसल कम होती है. उन्हें मैदानी क्षेत्रों के किसानों की हालत पता करनी चाहिए'.

पढ़ें :धान के साथ खराब धान भी बेच रहे किसान, प्रशासन ने की कार्रवाई

सड़क पर उतरेगी भाजपा

भाजपा ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 'जल्द ही अगर सरकार धान खरीदी की समस्या को दूर नहीं करती है तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details