कवर्धा : धान खरीदी को लेकर प्रदेश सहित कवर्धा जिले में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में भाजपा ने मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है. किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है. पहले धान खरीदी की तिथि बढ़ाई गई और अब धान खरीदी केंद्रों में लिमिट तय कर दी गई है. इससे किसानों को परेशानी हो रही'. वहीं भाजपा ने किसानों के धान खरीदी केंद्र में किए जा रहे विरोध को समर्थन देने की बात कही है.
पढ़ें : पिता के नाम पर था सोसायटी में पंजीयन, मौत के बाद धान बेचने भटक रहा बेटा
मुख्य सचिव पर लगाए आरोप