कवर्धा:छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भाजपा नेता सियाराम साहू ने भूपेश सरकार पर आरोप लगते हुऐ इसे दादागिरी कर अवैध नियुक्ति करने की बात कही है. सियाराम ने कहा कि 'अभी मेरा एक साल का कार्यकाल बचा है. तो ऐसे में सरकार अध्यक्ष की नियुक्ति कैसे कर सकती है.' इस मामले में सियाराम ने कोर्ट जाने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में निगम मंडल की नियुक्ति को लेकर राजनीति गरमा गई है. भाजपा शासनकाल में पिछड़ा वर्ग आयोग में नियुक्त किए गए अध्यक्ष सियाराम साहू ने भूपेश सरकार की इस नियुक्ति को अवैध कहा है.
तीन साल का होता है कार्यकाल
प्रदेश सरकार ने निगम और मंडलों की नियुक्ति में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की भी नियुक्ति की है. जिसमें पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष थनेश्वर साहू को नियुक्त किया है. जो बिलासपुर के रहने वाले हैं. इसे लेकर पूर्व के भाजपा शासनकाल में अध्यक्ष बनाए गए सियाराम साहू का कहना है कि 'एक अध्यक्ष के रहते दूसरे अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. जबकि यह पद एक ही है और इस पद का कार्यकाल तीन साल का होता है.'