कवर्धा: सिटी कोतवाली के पास एकतेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना सिटी कोतवाली के पास की है. जहां बाइक पर सवार युवक कवर्धा से अपने गांव चारभाटा लौट रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.