कवर्धा: जिले में आज बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसेस युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. घटना जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 की है. जहां पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, फिर वहां से फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हुई है. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है. मृतक के बाइक नंबर को ट्रेस कर उसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला के शवगृह भेजा गया है.
Kawardha news: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत - सिर पर गंभीर चोट
कवर्धा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा दिया. दुर्घटना में बाइक सवार की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है.
![Kawardha news: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत police searching accused of hit and run](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18452418-thumbnail-16x9-imgh.jpg)
पुलिस का बयान:चिल्फी थाना प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि "सोमवार को शाम साढ़े चार बजे थाने में पुलिस को सूचना मिली की हादसा हुआ है. यहां किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आसपास कोई वाहन नहीं थी, इससे लगता है एक्सीडेंट के बाद आरोपी वाहन चालक वहां से फरार हो गया. आरोपी की तलाश अभी जारी है. इसके साथ ही मृतक के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला. जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है."
यह भी पढ़ें: कवर्धा में सड़क हादसों ने फिर छीनी दो लोगों की जिंदगी
हेलमेट होता तो बच जाती जान:दुर्घटना में मृतक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है. युवक ने अगर हेलमेट पहना होता तो उसकी जान शायद बच जाती. पुलिस लगातार लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक कर रही है. लगातार पुलिस की चलानी कारवाई भी जारी है, ताकि लोग हेलमेट पहनें और दुर्घटना होने पर लोगों को कम से कम नुकसान हो. लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे और इस तरह की दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.