Bike Rider Died : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, टक्कर के बाद सड़क पर पलटा वाहन - high speed pickup collision
Bike Rider Died कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार के लिए जानलेवा साबित हुआ.तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मारी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
By
Published : Jun 29, 2023, 9:23 PM IST
कवर्धा :कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार की जान ले ली.इस बाइक पर तीन युवती और एक युवक सवार थे. टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं तीन युवतियों को चोटें आईं हैं.जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा :जिस पिकअप से बाइक की टक्कर हुई है वो मध्यप्रदेश से सब्जी छोड़कर वापस छत्तीसगढ़ आ रही थी.वापसी में पिकअप खाली होने के कारण ड्राइवर उसे तेज रफ्तार से चला रहा था. वहीं कवर्धा से आगरपानी गांव में बाइक सवार आ रहा था. बाइक में युवक के साथ तीन युवतियां भी थी. पिकअप जैसे ही सामने आई वैसे ही बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया.जिससे वो सीधा पिकअप से जा टकराया.
बाइक और पिकअप में सीधी भिड़ंत : बाइक को सामने से आता देख पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी में तेजी से ब्रेक लगाया.लेकिन गाड़ी बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई.वहीं बाइक और पिकअप की सीधी टक्कर होने के कारण बाइक सवार युवक धर्मेंद्र साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. घटना में तीन महिला साथी गंभीर रुप से घायल हैं. घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची .डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.
पौनी गांव का रहने वाला था धर्मेंद्र :मृतक धर्मेंद्र साहू पौनी गांव का निवासी है, जो अपनी तीन महिला साथी के साथ किसी काम से कवर्धा गया था. वापस में महिला साथी को छोड़ने आगरपानी गांव जा रहा था. इसी दौरान भांजी डोंगरी के पास हादसा हुआ, जिसमें युवक की मौत हो गई.