छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल - बाइक सवार युवक की मौत

कवर्धा के दशरंगपुरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Bike entered into a sugarcane-filled tractor one died on the spot
गन्ने से भरी ट्रेक्टर में घुसा बाइक, एक की मौके पर ही मौत

By

Published : Jan 12, 2020, 8:08 AM IST

कवर्धा:जिले के दशरंगपुरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां बाइक गन्ने से भारी ट्रैक्टर में जा घुसे. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

शनिवार रात की घटना
दरअसल घटना शनिवार की रात 8 बजे पांडातराई थान के दशरंगपुरा गांव की बताई जा रही है. जहां दो युवक बाइक से पंडरिया की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में खड़े गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक बूरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी.

पढ़े: बलौदाबाजार : ट्रक और कार की टक्कर, चालक की मौत

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक की पहचान मोहतरा गांव के निवासी के रूप में हुई है. लेकिन उनके नामों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. वहीं पुलिस मृतक और घायल के परिजनों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details