कवर्धा:जिले के दशरंगपुरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां बाइक गन्ने से भारी ट्रैक्टर में जा घुसे. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
शनिवार रात की घटना
दरअसल घटना शनिवार की रात 8 बजे पांडातराई थान के दशरंगपुरा गांव की बताई जा रही है. जहां दो युवक बाइक से पंडरिया की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में खड़े गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक बूरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी.