कवर्धा: शराब की तस्करी करते 4 आरोपियों को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 25 पेटी अंग्रेजी शराब और एक कार भी जब्त किया गया है.
कवर्धा जिले के मध्यप्रदेश सीमा से लगे थाना चिल्फी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद सोमवार की सुबह फिर चिल्फी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के वाहन से 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर एक काले रंग की कार में चार युवक सवार हैं और युवकों की गतिविधि संदिग्ध लग रही है. सूचना के बाद चिल्फी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की और वाहन को रोका. जिसमें युवक संदिग्ध पाए गए. जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई.