छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 6:41 PM IST

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में काउंटिंग से पहले कांग्रेस का एक्शन, कवर्धा में एक दिन में 11 कांग्रेस नेता निष्कासित

Action Of Congress Before Counting In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कांग्रेस ने मतगणना से पहले बड़ा एक्शन लिया है. एक दो नहीं बल्कि 11 कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. Eleven Congress leaders expelled in Kawardha

Action Of Congress Before Counting In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में काउंटिंग से पहले कांग्रेस का एक्शन

कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब आखिरी पड़ाव यानि की काउंटिंग का सभी राजनीतिक दलों को इंतजार है. लेकिन मतगणना से पहले कांग्रेस ने कवर्धा में बड़ी कार्रवाई की है. एआईसीसी और पीसीसी की तरफ से चुनाव को लेकर पंडरिया सीट पर जारी रिपोर्ट के आधार पर कवर्धा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने 11 कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है.

कांग्रेस के खिलाफ बगावत पर मिली सजा: युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी और कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चन्द्रवंशी पर भी कार्रवाई हुई है. इसके अलावा 11 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एक्शन लिया है. इस कार्रवाई से हड़कंप है

"चुनाव प्रभारी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है. पंडरिया विधानसभा में पार्टी विरोधी काम करने वाले 11 सदस्यों पर कारवाई की गई है, आगे भी भविष्य में इस तरह का कार्य किसी पर पाया जाता है तो उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी" : होरी राम साहू, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप: जिला कांग्रेस की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 11 नेताओं ने पार्टी विरोधी काम किया है. इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चन्द्रवंशी शामिल हैं. इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने पंडरिया सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में कार्य किया है. जिसकी वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. यही वजह है इन दोनों नेताओं के साथ कुल 11 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

कांग्रेस से निष्कासित होने वाले नेताओं के नाम

  1. तुकाराम चन्द्रवंशी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य
  2. महेश चंद्रवंशी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष
  3. खेलूराम साहू, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष
  4. राजेंद्र मारकंडे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री
  5. इदरिश खान, कांग्रेस कार्यकर्ता
  6. चंद्रभान सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता
  7. जगतारण सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता
  8. रविकांत बैस, कांग्रेस नेता
  9. ठाकुर राम वर्मा, कांग्रेस नेता
  10. अशोक वैष्णव, कांग्रेस नेता

छत्तीसगढ़ में मतगणना से ठीक पहले कांग्रेस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. कवर्धा और पंडरिया में कांग्रेस के इस एक्शन की चर्चा हो रही है. राज्य स्तर पर कांग्रेस के इस कदम पर चर्चा हो रही है.

पंडरिया से बीजेपी उम्मीदवार भावना बोहरा ने जारी किया संकल्प पत्र, पहली बार किसी उम्मीदवार ने जारी किया घोषणा पत्र
कबीरधाम जिले में नक्सली फिर सक्रिय, पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए फेंके पर्चे
Pandariya Congress candidate Neelkanth Chandravanshi: कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी का दावा, कहा- 'किसान कांग्रेस के साथ खड़ी है'
Last Updated : Nov 29, 2023, 6:41 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details