कवर्धा:नए साल पर सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ चिल्फी घाटी (Bhupesh Baghel family in Chilpi Valley) पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हैलीपेड में उनका स्वागत किया. इसके बाद भूपेश परिवार के साथ सरोदा दादर ट्राइबल रिसोर्ट (Saroda Dadar Tribal Resort ) पहुंचे जहां बैगाओं ने अपने अंदाज में उनका स्वागत किया. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी सीएम के साथ मौजूद रहे.
Bhupesh Baghel in Chilpi Valley: 'नए साल पर समृद्ध छत्तीसगढ़ बनेगा' - Saroda Dadar Tribal Resort
नए साल पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel in Chilpi Valley ) अपने परिवार के साथ चिल्फी घाटी (Chilpi Valley Chhattisgarh) पहुंचे.यहां उन्होंने घाटी का आनंद लिया. सरोदा दादर ट्राइबल रिसोर्ट की भी तारीफ की.
सीएम भूपेश बघेल
नए साल पर चिल्फी पहुंचे भूपेश बघेल ने घाटी का आनंद लिया. सीएम ने सभी को नए साल की बधाई दी और कहा कि यहां कि बैगा जनजाति ने काफी आत्मीय स्वागत किया. नए साल पर पुरखों का सपना पूरा करेंगे. समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाएंगे. कवर्धा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें:New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ
Last Updated : Jan 1, 2022, 11:06 PM IST