छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jun 10, 2020, 7:47 AM IST

ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया के पलानसरी में कचरा सेंटर का भूमिपूजन

पंडरिया के ग्राम पंचायत पलानसरी में कचरा सेंटर का भूमिपूजन किया गया. इसका भूमिपूजन जनपद सदस्य रवि चन्द्रवंशी ने किया.

Bhoomipujan of garbage center in Pandaria
कचरा सेंटर का भूमिपूजन

कवर्धा: पंडरिया के ग्राम पंचायत पलानसरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट (कचरा) सेंटर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. पंडरिया जनपद पंचायत के जनपद सदस्य रवि चंद्रवंशी ने इसका भूमिपूजन किया.

पंडरिया विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट (कचरा) सेंटर निर्माण के लिए करीब 11 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा.

गीले और सूखे कचरे को किया जाएगा इकट्ठा

शासन की योजना के मुताबिक, गांवों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को इकट्ठा कर उसे जैविक खाद में बदलने वाले सेंटर का निर्माण किया जाना है. इसके निर्माण के लिए पंडरिया के ग्राम पंचायत पलानसरी में भूमिपूजन करके निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

कचरा सेंटर का भूमिपूजन

गांव के वातावरण में होगा बदलाव

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गांव में फैले सूखे और गीले कचरे को इकट्ठा करके जैविक खाद बनाया जाएगा. जिससे गांव का वातावरण भी शुद्ध होगा और लोगों को खाद की कमी भी नहीं होगी. जैविक खाद फसलों के लिए वरदान साबित होगी. खास बात ये है कि फसलों में केमिकल फर्टिलाइजर और खाद का इस्तेमाल नहीं करने से ये सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं रहेगी.

पंडरिया में कचरा सेंटर का भूमिपूजन

स्वच्छता के प्रति आएगी जागरूकता

जनपद पंचायत सदस्य रवि चंद्रवंशी ने कहा कि लोगों को कचरा सेंटर से रोजगार भी मिलेगा. इसके निर्माण के बाद निश्चित ही गांव के लोगों को लाभ मिलेगा, साथ ही लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक भी होंगे और गांव को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

जनप्रतिनिधि सहित गांव वाले रहे उपस्थित

भूमिपूजन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सदस्य रवि चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश लहरे सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि और इंजीनियर सहित गांव के कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details