कवर्धा:कवर्धा जिले में मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला बोला है. जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत वनांचल ग्राम कौहापानी में मनरेगा कार्य करने गए मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से एक बच्चे सहित 12 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 की हालत गंभीर है. सभी को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.
मधुमक्खियों के हमले से तड़पने लगे लोग: ग्राम पंचायत कुकरा पानी, कौहापानी सहित आसपास के दर्जनों मजदूर शुक्रवार सुबह 8 बजे मनरेगा में काम में पहुंचे थे. काम करने के दौरान पास के पेड़ से मधुमक्खियों का झुंड उनकी ओर आया और उनपर हमला कर दिया. मधुमक्खियों को देख सभी मजदूर भागने लगे. भागम-भाग के दौरान भी कुछ मजदूर गिरकर जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी घायल जमीन पर तड़पने लगे, जिसके बाद रोजगार सहायक ने तत्काल 108 को सूचना दी. सूचना के बाद एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.