कवर्धा : पंडरिया ब्लॉक में रहने वाले बैगा आदिवासी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. जिसके कारण आदिवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बैगा आदिवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अफसरों से मिलकर अपनी समस्या बताई लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ. इसलिए अब बैगा आदिवासियों ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है.
क्या है आदिवासियों की मांग : बैगा आदिवासी छिंदिडिह निवासी है. आजादी के बाद से इस गांव के लोगों ने बिजली नहीं देखी. अब बारिश का मौसम है.ऐसे में जंगली जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है.इसके पहले भी कई बार बैगा आदिवासियों ने बिजली की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों के पास गुहार लगाई.लेकिन किसी ने भी आदिवासियों की बात नहीं सुनी.
''आज तक अपने गांव में बिजली नहीं देखी. गांव के आसपास सभी गांवों में बिजली है. लेकिन उनके गांव में नहीं है. अंधेरा होने के बाद कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता.जंगली जानवर, सांप और बिच्छू का खतरा बना रहता है.''- ग्रामीण