छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Memorandum To President : कवर्धा में बिजली की समस्या से जूझ रहे बैगा आदिवासी - Baiga tribals submitted memorandum

Memorandum To President कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक में रहने वाले आदिवासी बिजली की समस्या से परेशान हैं.आदिवासियों ने समस्या दूर नहीं होने पर अब राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को बिजली के लिए ज्ञापन सौंपा है.

memorandum to President for electricity
बिजली की समस्या से जूझ रहे बैगा आदिवासी

By

Published : Jul 11, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 8:27 PM IST

कवर्धा में बिजली की समस्या से जूझ रहे बैगा आदिवासी

कवर्धा : पंडरिया ब्लॉक में रहने वाले बैगा आदिवासी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. जिसके कारण आदिवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बैगा आदिवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अफसरों से मिलकर अपनी समस्या बताई लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ. इसलिए अब बैगा आदिवासियों ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है.

क्या है आदिवासियों की मांग : बैगा आदिवासी छिंदिडिह निवासी है. आजादी के बाद से इस गांव के लोगों ने बिजली नहीं देखी. अब बारिश का मौसम है.ऐसे में जंगली जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है.इसके पहले भी कई बार बैगा आदिवासियों ने बिजली की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों के पास गुहार लगाई.लेकिन किसी ने भी आदिवासियों की बात नहीं सुनी.

''आज तक अपने गांव में बिजली नहीं देखी. गांव के आसपास सभी गांवों में बिजली है. लेकिन उनके गांव में नहीं है. अंधेरा होने के बाद कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता.जंगली जानवर, सांप और बिच्छू का खतरा बना रहता है.''- ग्रामीण

बैगा आदिवासियों ने कलेक्टर को बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है.जिसके बाद कलेक्टर ने समस्या का हल करने को कहा है.

''आदिवासियों ने बिजली की समस्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.आदिवासियों की समस्याओं को जल्द ही दूर करने की कोशिश की जाएगी.''-जन्मेजय महोबे,कलेक्टर

रायपुर में 14 और 15 अक्टूबर को आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
थिएटर कलाकार और बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा से ETV भारत की खास बातचीत
5वें इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही महिलाओं पर बनी फिल्में

आपको बता दें कि छिंदिडिह के ग्रामीण बारिश के समय ही खेती किसानी का काम कर पाते हैं. क्योंकि पानी की समस्या होने के कारण बाकी मौसम में खेती नहीं हो पाती. बिजली नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कत होती है. चिमनी के सहारे बच्चे पढ़ते हैं,लेकिन दिन ब दिन महंगे हो रहे दाम से आदिवासी परेशान हैं.

Last Updated : Jul 11, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details