कवर्धाः शहर में भीषण गर्मी के कारण कई तालाब सूख गए थे. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सरोधा जलाशय के पानी को शहर के तालाबों में भरने का फैसला लिया था, लेकिन इसके कारण समस्या अब और भी बढ़ गई है.
सुधरने की जगह बिगड़े हालात, तालाब में नाली से लाया जा रहा जलाशन का पानी दरअसल, इन तालाबों को भरने के लिए पानी नाली के जरिए लाया जा रहा है, जिसके चलते साफ-सुथरे तालाब भी अब और गंदे होते जा रहे हैं. इससे तालाबों में पानी तो भर रहा है मगर लोगों के काम नहीं आ रहा.
तालाब हो रहे गंदे
सरोधा जलाशय का पानी नाली के माध्यम से आने के करण पानी के साथ-साथ कचरा और गंदगी भी तालाब में आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को तालाब का पानी उपयोग करना काफी मुश्किल हो रहा है. प्रशासन इसे लेकर फिलहाल कोई कदम नहीं उठा रहा है.
गिरा जल स्तर
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण दिन पर दिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. भू जल स्तर गिरने से जल संकट की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.