छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी की प्रेस कॉन्फेंस - पत्रकारों ने प्रेस कल्ब की मांग रखी

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने पंडरिया मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया है. इधर, पत्रकारों ने प्रेस कल्ब बनाने की मांग रखी है.

Mahesh Chandravanshi discusses with journalists
महेश चंद्रवंशी ने पत्रकारों से की चर्चा

By

Published : Jan 3, 2021, 10:28 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने पंडरिया मुख्यालय में स्थित विश्राम भवन में पत्रकारों से चर्चा की है. आवश्यक बैठक बुलाकर पंडरिया के पत्रकारों से सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है. योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने की बात कही है. महेश चंद्रवंशी बताया कि प्रदेश सरकार की योजना नरवा,गरुवा,घुरुवा, बारी है. भूपेश सरकार पत्रकारों के हित में कई कार्य कर रही है. जिसमें से पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करना, शहर से लेकर ग्रामीण तक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही है.

पत्रकारों ने रखी मांग

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी से बातचीत के दौरान पंडरिया के पत्रकार संजु तिवारी ने पंडरिया में प्रेस क्लब भवन बनाने की पत्रकारों की ओर से मांग रखी. जिसपर चंद्रवंशी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की ग्रामीण अंचल में खुशहाली लाने वाली योजना है.

पढ़ें:गौठान में तोड़फोड़ करने के बाद शेड को किया आग के हवाले

धान खरीदी पर हुई चर्चा

धान खरीदी को लेकर महेश ने कहा कि धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में अन्नदाता को उनके परिश्रम का उचित मूल्य राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दिया जा रहा है. योजना छत्तीसगढ़ में मील का पत्थर साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details