कवर्धाः पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन की ओर से में सराहनीय पहल की गई है. ब्रांच मैनेजर और स्टाफ के सहयोग से कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और ग्राहकों को आवश्यक निर्देश दिया जा रहे हैं.
कोरोना को लेकर अलर्ट हुए बैंक, ग्राहकों को जागरुक करने चला रहे अभियान
कवर्धा के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भारतीय स्टेट बैंक के जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही ग्राहकों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं.
बैंकों में रुपयों के लेनदेन और भीड़भाड़ को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने कोरोना के रोकथाम के लिए हाथ धोने और हैंडवॉश की व्यवस्था की है. बैंक के भीतर प्रवेश करने से पहले ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की है. वहीं काउंटर में ज्यादा भीड़ जमा न कर दूरी बनाते हुए लाइन में लगें, इसके लिए उचित प्रबंध हैं.साथ ही ग्राहकों से भी इस व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है. कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है.बैंक कर्मचारियों के इस पहल की ग्राहक भी सराहना कर रहे हैं.