कवर्धा: पिपरिया थाना क्षेत्र के जिंदा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच को गोली मारी गई है. पीड़ित ने पूर्व सरपंच पर गोली मारने का आरोप लगाया है. सरपंच का नाम बिसेन कौशिक बताया जा रहा है.
गोली लगने के बाद नव निर्वाचित सरपंच बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है. अस्पताल ले जाते समय घायल सरपंच ने कहा कि 'मनोज और धनेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसे गोली मारी है. अगर उसे कुछ होता है तो गुनाहगारों को सजा जरूर दी जाए'.