छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: एक साल से फरार आरोपी दिवाली मनाने पहुंचा घर, पुलिस ने धर दबोचा - मर्डर

कवर्धा में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था और घटना के बाद से शहर छोड़कर फरार हो गया था.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 12:32 PM IST

कवर्धा: सिटी पुलिस को एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. युवक ने मामूली विवाद में अपने ही दोस्त को चाकू मारकर घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस पिछले एक साल से कर रही थी. आरोपी दिवाली मनाने घर आया था जिसकी सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

1 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

मामला कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत लोहारा नाका का है. जहां बीते साल 27 अक्टूबर को कुछ दोस्तों में पैसों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रवि बघेल नाम के युवक ने संजय निषाद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद संजय को मृत समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया. लहुलुहान हालत में आसपास लोगों ने घायल को जिला हास्पिटल मे दाखिल कराया, जहां उसकी जान बच गई थी.

पढ़ें- पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

घेराबंदी कर धर दबोचा

घटना के बाद से आरोपी शहर छोड़ कर भाग गया था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि बघेल दिवाली मनाने अपने घर कवर्धा आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details