छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेकेंड टॉपर बनी कवर्धा की आसिफा शाह - छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेकेंड टॉपर

कवर्धा की आसिफा शाह छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में सेकेंड टॉपर बनी (Asifa Shah of Kawardha became second topper tenth board exam) है. जानकारी मिलने के बाद आस-पड़ोस के लोग आसिफा को बधाई देने उसके घर पहुंचने लगे हैं. आसिफा कलेक्टर बनना चाहती है.

second topper asifa shah
सेकेंड टॉपर आसिफा शाह

By

Published : May 14, 2022, 4:57 PM IST

Updated : May 14, 2022, 6:32 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने शनिवार को 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कवर्धा के होलीक्रॉस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा आसिफा शाह 10वीं में 98.17 रेंक हासिल कर छत्तीसगढ़ की सेकेंड टॉपर बनी (Asifa Shah of Kawardha became second topper tenth board exam) है. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई छात्रा के घर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लग गई.

कवर्धा की आसिफा शाह

शिक्षिका की बेटी है आसिफा: कवर्धा के गुप्ता मोहल्ले की रहने वाले रफीक शाह और शिक्षिका नसरीन बानो के दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की. बड़ी बेटी आसिफा शाह शहर होली क्रॉस स्कूल में पढ़ रही है. जिसने दसवीं में पूरे प्रदेश भर में सेकेंड टॉपर बन राज्य का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें;CGBSE 12th result 2022: 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट देखिए

कलेक्टर बनना चाहती है आसिफा:टॉपर आसिफा शाह ने ईटीवी भारत को बताया कि ''मेरी कामयाबी में शिक्षक और माता-पिता का पूरा योगदान है. आगे और बेहतर शिक्षा हासिल करके कलेक्टर बनना चाहती हूं ताकि समाज और देश की सेवा कर सकूं.'' आसिफा की मां नसरीन बानो ने शासन-प्रशासन से छात्रा की आगे की पढ़ाई को लेकर सहयोग की मांग की है. ताकि सभी की मेहनत से छात्रा जिले और प्रदेश का नाम रोशन करती रहे.

Last Updated : May 14, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details