कवर्धा: छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने शनिवार को 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कवर्धा के होलीक्रॉस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा आसिफा शाह 10वीं में 98.17 रेंक हासिल कर छत्तीसगढ़ की सेकेंड टॉपर बनी (Asifa Shah of Kawardha became second topper tenth board exam) है. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई छात्रा के घर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लग गई.
शिक्षिका की बेटी है आसिफा: कवर्धा के गुप्ता मोहल्ले की रहने वाले रफीक शाह और शिक्षिका नसरीन बानो के दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की. बड़ी बेटी आसिफा शाह शहर होली क्रॉस स्कूल में पढ़ रही है. जिसने दसवीं में पूरे प्रदेश भर में सेकेंड टॉपर बन राज्य का नाम रोशन किया है.