पंडरिया :पुलिस चौकी दामापुर के ग्राम जैतपुरी में एक युवक को ऑनलाइन प्यार करना भारी पड़ गया. युवक हिमांशु यदु की मुलाकात सोशल मीडिया पर नेहा कानिटकर नाम की लड़की से हुई. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान हुआ. इस दौरान नेहा अक्सर हिमांशु से बात करती और धीरे धीरे हिमांशु को अपने प्यार के जाल में फंसाया. युवती ने हिमांशु को बताया कि वो दिल्ली के पुलिस विभाग में है. उसके माता और पिता आर्मी में सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही एक बहन दिल्ली एयरपोर्ट में काम करती है. इसलिए वो आसानी से हिमांशु को सरकारी नौकरी दिला सकती है.युवक भी युवती की बातों में आ गया.इसके बाद युवती ने 03 बैंक खातों में लगभग 1426000 रूपये लेकर ठगी कर दी.जिसकी शिकायत दामापुर चौकी में दर्ज कराई गई थी.
शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि '' पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में धोखाधड़ी का मामला आया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए. अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किये जाने निर्देशित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस चौकी प्रभारी दामापुर सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम ग्वालियर मध्यप्रदेश रवाना की गई .जहां संदेही आशीष शर्मा पिता शिवसेवक शर्मा निवासी जलपुरा थाना अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश वर्तमान पता उरवई गेट ग्वालियर से विधिसंगत पूछताछ की गई.''