छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने सरपंच प्रत्याशी की कार में लगाई आग - पंचायत चुनाव कवर्धा

तमरुवा गांव के सरपंच प्रत्याशी मुरली चंद्रकार की कार को मंगलवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कुछ साफ होने की बात कही है.

Sarpanch candidate car set on fire
सरपंच प्रत्याशी की कार

By

Published : Jan 22, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 4:48 PM IST

कवर्धा: पिपरिया थाने क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से पहले उपद्रवियों ने ग्राम पंचायत तमरुवा के सरपंच प्रत्याशी की कार में आग लगा दी है. घटना के बाद सरपंच प्रत्याशी ने इसकी शिकायत पिपरिया थाने में की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की.

बदमाशों ने सरपंच प्रत्याशी की कार में लगाई आग

तमरुवा गांव के सरपंच प्रत्याशी मुरली चंद्रकार मंगलवार की रात अपने समर्थक के घर चुनावी बैठक कर रहे थे. उन्होंने अपनी कार को ग्राम पंचायत के सामने खड़ा की थी. इसी दौरान धमाके की आवाज सुनकर लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि कार में आग लग गई है. लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश, लेकिन आग पर काबू पाते तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि सरपंच चुनाव लड़ रहे मुरली चंद्रकार रात में आए थे. उन्होंने घटना की जामकारी पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना कैसे और क्यों हुई है यह साफ हो पाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details