छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'एससी-एसटी के खिलाफ काम कर रही है भूपेश सरकार'

अज्ञात बदमाशों ने जैतखाम को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है. जिससे समाज के लोगों मे भारी आक्रोश है. मामले को लेकर सोमवार रात धर्म गुरु और समाज के लोग मंत्री मोहम्मद अकबर से रायपुर निवास में मुलाकात की है.

JCC (J) state president Amit Jogi
जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

By

Published : Jan 5, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 11:56 PM IST

कवर्धा: धरमपुरा गांव में एक बार फिर तनाव भड़क उठा है. इसपर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इसी सिलसिले में धरमपुरा पहुंचे थे. जहां अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, 3 जनवरी को सतनामी समाज के जैतखाम को कुछ बदमाशों ने क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी. जिसकी अमित जोगी ने निंदा की ही. अमित जोगी ने आरोपियों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.

अमित जोगी का भूपेश सरकार पर निशाना

अमित जोगी समाज के धर्म गुरु मंत्री मोहम्मद अकबर से मामले को लेकर कारवाई की मांग की है. जिसपर मंत्री मोहम्मद अकबर ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाई गई है. मंगलवार को जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष कबीरधाम जिले के धरमपुरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने सतनामी समाज के लोगों से मुलाकात कर जैतखाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की निंदा की.

पढ़ें:ETV भारत से सीएम बघेल ने बताया विकास का रोडमैप

एक महीने में दूसरी वारदात

बता दें, यह वहीं विवादित स्थल है जहां दो महीने पहले अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासान ने समाजिक भवन को तोड़ा था. इसे लेकर समाज के लोग कवर्धा से लेकर राजधानी रायपुर और राजभवन तक विरोध प्रदर्शन किया था. एक महीने से अधिक समय तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर के अन्य जगह पर समाजिक भवन बनाने के आश्वासन के बाद समाज के लोग शांत हुए थे. अब फिर एक बार इस मामले को तूल देते हुए अज्ञात बदमाशों ने जैतखाम को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है. जिससे समाज के लोगों मे भारी आक्रोश है. मामले को लेकर सोमवार रात धर्म गुरु और समाज के लोग मंत्री मोहम्मद अकबर से रायपुर निवास में मुलाकात की है. इसपर मंत्री अकबर ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री के आश्वासन के बाद समाज के लोग शांत हुए हैं.

अमित जोगी ने लगाया सरकार पर आरोप

मामले को लेकर जेसीसीजे प्रेदश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एससी-एसटी के खिलाफ काम कर रही है. इन्हें टारगेट किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details