कवर्धा:धरमपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर उठा बवंडर थमने का नहीं ले रहा है, बल्कि अब लगातार तूल पकड़ते जा रहा है. सामुदायिक भवन तोड़े जाने के बाद विशेष समाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धरना प्रदर्शन में समाज के धर्मगुरु भी मौजूद हैं, तो वहीं जेसीसीजे नेता अमित जोगी और विधायक धरमजीत सिंह भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने कलेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए.
अमित जोगी और धरमजीत सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरमपुरा पहुंचे. जहां समाज के लोगों से मुलाकात कर हर संभव साथ देने का वादा किया. इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि धरमपुरा में पांच एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा है, लेकिन कारवाई सिर्फ विशेष समाज के लोगों पर किया गया है. उन्होंने सरकार पर भी जमकर हमला किया. जोगी ने कहा कि यह सरकार एक वर्ग विशेष की अस्तित्व खत्म करना चाहती है.
पढ़ें:कवर्धा: सामाजिक भवन अतिक्रमण मामले में छिड़ी जंग, NH पर लोगों ने किया चक्काजाम
अमित जोगी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अमित जोगी ने कहा कि इसके पहले भी बीते वर्ष इसी समाज के सामुदायिक भवन को तोड़ा गया था, जो कि काफी निंदनीय है. उन्होंने इस मामले पर सरकार से कलेक्टर को बर्खास्त करने और दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग की. साथ ही सरकार से पांच करोड़ रुपये की मुआवजा राशि की मांग की है. वहीं विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि वे समाज के साथ खड़े होकर इस मामले की लड़ाई लड़ेंगे. इस मामले में न्यायिक जांच की मांग किया है.