कवर्धा : सड़क हादसे में घायल शख्स की जेब से गिरे 1 लाख रुपयों को घायल शख्स के परिजनों को सौंप 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी सतेंद्र कुमार और ड्राइवर विदेशी निषाद ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. परिजनों के साथ हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोगों ने दोनों की ईमानदारी तारीफ की है.
परिजन को लौटाया 1 लाख रुपए घटना कवर्धा की है, जहां 27 साल का गोकुल मानिपुरी सोमवार की रात बाइक के जरिए जैतपुरी से कवर्धा आ रहा था. इस दौरान रास्ते में उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बहुत समय तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा. इस दौरान राहगीरों ने इसकी सूचना 108 को दी.
घायल के इलाज को पहले दी प्राथमिकता
सूचना मिलने के बाद ईएमटी सतेंद्र कुमार और 108 के ड्राइवर विदेशी निषाद दोनों मौके पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने देखा कि युवक बेहोशी के हालत में जमीन पर पड़ा था और उसे गंभीर चोट आई थी. युवक को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान उसके जेब से एक लाख रुपये वहीं गिर गए. एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने रुपयों को सुरक्षित अपने पास रख लिया और सबसे पहले घायल के इलाज को तरजीह दी. कर्मचारियों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल कवर्धा में भर्ती कराया.
पढ़ें:-रायपुर : लॉकडाउन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक, सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों ने जेब से गिरे एक लाख रुपयों को युवक के परिजनों को सौंपते हुए बताया कि यह रुपये गोकुल की जेब से एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान गिरे थे. ईएमटी और पायलट के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदारी की परिजनों के साथ-साथ सभी लोगों ने तारीफ की है.