कवर्धा: कोरोना महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है. देश सहित प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कवर्धा में भी 6 लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसमें जिले के पांच मरीज पहले ही ठीक हो गए थे. अब बुधवार को एक और मरीज ठीक हो गया है. बताया जा रहा है कि इन सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और 14 दिन बाद घर जाने की अनुमति दी जाएगी.
दरअसल कुछ दिन पहले कोरोना वायरस ने जिले के 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके बाद सभी मरीजों को रायपुर AIIMS में भर्ती कराया गया था. इनमें से पांच मरीज पहले ही ठीक हो गए थे, जिन्हें कवर्धा जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया. वहीं बुधवार को एक और मरीज कोरोना से जंग जीतकर आ गया है. बताया जा रहा है कि इस मरीज को भी कवर्धा प्रशासन की ओर से इंद्रलोक भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि अब जिले के सभी मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं, हालांकि इन्हें अब भी 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना पड़ेगा.