कबीरधाम:पंडरिया में फरवरी महीने में किसानों के धान बेचने को लेकर किए गए आंदोलन में रविवार को 7 महीने बाद 12 किसान प्रतिनिधियों को पांडातराई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मुचलका जमानत पर सभी किसानों को छोड़ा गया.
धान खरीदी टोकन देने के बावजूद धान नहीं खरीदने से परेशान होकर किसान सड़क पर आंदोलन के लिए उतरे थे. ये किसान कांग्रेस सरकार के वादे के मुताबिक धान खरीदी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे थे.
चारों ब्लॉकों में किया गया था चक्काजाम
युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले सत्र में किसानों के धान खरीदी के लिए फर्जी किसान हितैषी सरकार ने किसानों को बार-बार नियम बदल कर परेशान कर रहे थे और अंत में हजारों किसानों के धान का टोकन काटने के बाद भी खरीदी नहीं कर रहे थे, जिसके बाद भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिले के चारों ब्लॉकों में एक साथ चक्काजाम करते हुए उग्र आंदोलन किया गया था.
18 और 25 फरवरी को दर्ज किया था FIR