कवर्धा: जिले के पण्डरिया नगर पंचायत में प्रशासन ने रोड किनारे बैठकर व्यवसाय कर रहे छोटे दुकानदारों को बिना नोटिस दिए हटा दिया है. इससे आक्रोशित व्यापारी प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और नए बाजार की मांग कर रहे हैं.
बिना नोटिस ठेलेवालों को हटाने पर आक्रोश बता दें कि पण्डरिया नगर पंचायत को विस्थापित करने के लिए प्रशासन ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर बैठे फुटकर व्यापारियों को हटा दिया. इससे ठेले पर सब्जी और फल बेचने वालों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने व्यवस्था किए बिना दुकानों को हटाया दिया, इसलिए सुविधानुसार स्थल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
व्यापारियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
व्यापारी मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और विधायक ममता चन्द्राकर के निवास पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी परेशानियों से अवगत कराया. मंत्री ने सुगम स्थल दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं विधायक ने प्रभावित व्यापारियों को समझने की कोशिश की कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. व्यापारियों के लिए हाट बाजार की व्यवस्था कर दी गई है.
व्यापारियों का प्रदर्शन जारी
मामले को लेकर परेशान व्यापारियों ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद कलेक्टर ने प्रभावित व्यापारियों को जल्द ही उचित स्थान पर उनके सुविधानुसार विस्थापित किए जाने का आश्वासन दिया है, लेकिन व्यापारियों का अभी भी प्रदर्शन जारी है.