कवर्धा: कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने का दावा करता नजर आ रहा है. लेकिन कवर्धा से सामने आई एक तस्वीर सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
पैदल सफर कर रहे दिव्यांग युवक की प्रशासन ने नहीं की कोई मदद - जरुरतमंदों की मदद का दावा
कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन लगातार मदद करने का दावा कर रहा है. लेकिन ETV भारत के जरिए एक ऐसी तस्वीर दिखाई जा रही है, जिसमें एक दिव्यांग मजदूर की मजबूरी साफ नजर आ रही है.
दिव्यांग युवक को नहीं मिली मदद
ग्रीन जोन को मिली छूट पर सुनिए क्या कहती है जनता
एक मजदूर 150 किलोमीटर पैदल चलकर कवर्धा पहुंचा है. यह मजदूर पैरों से दिव्यांग हैं और छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने के लिए निकला है. जानकारी के मुताबिक 15 मजदूर छत्तीसगढ़ के परपोंडी से मध्यप्रदेश के मोतीनाला के लिए पैदल निकले हैं. ये मजदूर 3 जिलों की सीमाओं को पार कर अंतर्राज्यीय सीमा में पहुंचा है. लेकिन शासन-प्रशासन कि ओर से उसे कोई मदद नहीं मिली. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन किस तरह जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहा है.
Last Updated : May 2, 2020, 10:08 PM IST