छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का डर: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर कड़ी नजर, प्रशासन अलर्ट - government alert in cg border

रविवार को कोरोना के 25 पॉजिटिव मामले आने के बाद शासन-प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है. कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा धवाईपानी में निगरानी बढ़ा दी गई है. बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ की सीमा को पार नहीं कर सकता है.

Government administration alert
सीमा पर निगरानी तेज

By

Published : May 18, 2020, 4:56 PM IST

कवर्धा :बीते 2 दो दिनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए शासन-प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है. लगातार प्रवासी मजदूर पैदल चलकर राज्य में वापसी कर रहे हैं. श्रमिक बिना किसी चेकिंग के छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर निगरानी तेज कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ में रविवार को एक ही दिन में 25 कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा धवाईपानी में निगरानी बढ़ा दी है. अब कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के सीमा पार नहीं कर सकेगा. छत्तीसगढ़ में दाखिल होने के लिए किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य परीक्षण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. भारत में भी इस महामारी का आंकड़ा 96 हजार के पार पहुंच चुका है. इस महामारी ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात को अपने चपेट में लिया है. इस बीमारी के बढ़ते आंकड़े से पूरा देश घबराया हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी अचानक बढ़े कोरोना मामले को देखते हुए 15 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है.

पढे़ें : रायपुर: टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में दिखी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

कवर्धा जिले में भी दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में जारी है. हालांकि जिले मे इससे पहले भी कवर्धा जिले में 6 संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. अब कवर्धा जिले में एक्टिव केस की संख्या 2 ही है. इसमें महाराष्ट्र के नागपुर से काम कर लौटी 75 साल की महिला श्रमिक और महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे 26 साल का युवक शामिल है.

धवाईपानी में निगरानी बढ़ाई गई

बता दें अन्य कारणों की भी वजह से कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा धवाईपानी में निगरानी बढ़ा दी गई है. बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ की सीमा को पार नहीं कर सकता है. साथ ही आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य चेकअप के बाद ही छत्तीसगढ़ में एंट्री दी जा रही है.

छत्तीसगढ़ में इस वक्त कुल 33 एक्टिव केस हैं-

छत्तीसढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 92 है. जिसमें से 59 लोगो पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज जारी है.

  • जांजगीर चांपा में 11 एक्टिव केस हैं.
  • अंबिकापुर में 1 एक्टिव केस हैं.
  • बालोद में 11 एक्टिव केस हैं.
  • बलौदाबाजर में 6 एक्टिव केस हैं.
  • कवर्धा में 2 एक्टिव केस हैं.
  • राजिम में 1 एक्टिव केस है.
  • कोरिया में 1एक्टिव केस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details