कवर्धा: बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पोल्ट्री फार्म और प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखी जा रही है. राहत की बात है कि राज्य में अबतक बर्ड फ्लू के एक भी मामले नहीं मिले हैं.
पशुपालन विभाग अलर्ट
बालोद जिले में बड़ी संख्या में कौओं और मुर्गियों की मौत के बाद जिले में भी इसे लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. राज्य शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पोल्ट्री फार्म व प्रवासी पक्षीयों के ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है. जिले के कुछ पोल्ट्री फार्म से मुर्गी-मुर्गों और पक्षियों का सैम्पल भी लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पशुपालन विभाग सभी जगहों पर निगरानी बनाए हुए है.