छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई, 4293 बोरी धान जब्त - Action on illegal paddy storage and transport

अवैध भंडारणों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं जिले में कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला अनुविभागीय अधिकारियों ने 13 बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचियों के गोदामों से 4293 कट्टा धान जब्त किया है.

अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई

By

Published : Nov 17, 2019, 11:50 AM IST

कवर्धा: जिले में धान के अवैध भंडारणों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से 4293 कट्टा धान जब्त किया है. कोचियों के अवैध तरीके से धान की खरीदी और भंडारण करने पर बोड़ला, पंडरिया और खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है.

मध्यप्रदेश से आने वाले धान के अवैध परिवहन और स्थानीय स्तर पर कोचियों के किए जा रहे धान की अवैध खरीदी और भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. वहीं जिले में कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला अनुविभागीय अधिकारियों ने 13 बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचियों के गोदामों से 4293 कट्टा धान जब्त किया है. कार्रवाई में अवैध धान परिवहन के 4 प्रकरण भी शामिल हैं. इसके साथ ही एक राइस मिलर पर भी कार्रवाई की गई.

4293 कट्टा धान जब्त

कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता ने सहसपुर लोहारा में दो कोचियों से धान जब्त किया है. जिसमें बलराम साहू से 418 कट्टा धान और बलदाऊ से 400 कट्टा धान जब्त किया गया. इसी तरह पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन ने चार कोचियों पर कार्रवाई करते हुए 828 कट्टा धान की जब्ती की है.

पढ़े: पीएम मोदी पर विवादित बयान से भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस भूली मर्यादा

बोड़ला एसडीएम विनय सोनी ने सात कोचियों से 2547 कट्टा धान की जब्ती की है. पूरे जिले मे कुल 4293 कट्टा धान और अवैध परिवहन कर रहे चार वाहनों पर कार्रवाई करते हुए धान जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details