छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई, 4 लाख की वसूली - कवर्धा न्यूज

कवर्धा में बिजली विभाग ने 1 हजार लोगों पर कार्रवाई की. इस दौरान करीब 4 लाख रुपये की वसूली की गई.

Action FOR steal electricity In Kawardha
बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Feb 10, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 5:11 PM IST

कवर्धा:जिले में बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. विद्युत विभाग ने 1 हजार लोगों पर कार्रवाई कर लगभग चार लाख रुपये की वसूली की है.

दरअसल जिले में धड़ल्ले से बिजली चोरी जारी है. लोग हुक लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं और अपने घरों को रोशन कर रहे हैं. चोरी की बिजली का यूज घरों और दुकानों में किया जा रहा है. शहर के अलावा ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की चोरी की शिकायतें लगातार मिलती रही है. कार्रवाई नहीं होने से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली चोरी का सिलसिला जारी है. इससे ना सिर्फ बिजली विभाग को चूना लग रहा है, बल्कि खपत भी बढ़ रही है. खपत बढ़ने से लाइन लॉस भी होता है.

अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई, 4 लाख की वसूली

बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई

विद्युत विभाग के EE केएल उइके ने बताया कि अवैध कनेक्शन के मामले में कार्रवाई की गई. सालभर में लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 4 लाख रुपये की वसूली की गई. अभी भी लगातार कारर्वाई जारी है. जैसे ही कही अवैध कनेक्शन की सूचना मिलती है, अधिकारी तुरंत कार्रवाई करने पहुंचते हैं.

सरकारी विभागों पर आधा अरब से ज्यादा का बिजली बिल बकाया

सरकारी विभागों पर आधा अरब बकाया

एक तरफ जहां बिजली चोरी जारी है तो वहीं जांजगीर-चांपाजिले में सरकारी विभाग बिजली बिल के भुगतान में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से विद्युत विभाग की परेशानी बढ़ रही है. अलग-अलग विभागों पर 55 करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है.हालांकि सभी विभागों को नोटिस दिया गया है. मार्च तक वसूली करने का दावा विभाग कर रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details