कबीरधाम:वन विभाग की जमीन पर कुछ महीनों से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई की है. वन परिक्षेत्र चिल्फी के नेशनल हाईवे-30 से लगी वन भूमि पर कब्जा करने वाले तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण करने वाले लोगों के घरों को JCB मशीन से तोड़ा गया.
वन परिक्षेत्र चिल्फी के बीट क्रमांक 329 में गांव के ही लोगों वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान और दुकान बना रहे थे. जैसे ही वन विभाग को मामले की जानकारी हुई. चिल्फी रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र गोड़ JCB मशीन लेकर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल अतिक्रमणकारियों को वहां से कब्जा हटाने को कहा.
JCB मशीन से तोड़ा गया मकान
अतिक्रमणकारियों ने जब कब्जा हटाने से इनकार किया तो अधिकारी ने अतिक्रमण किए मकान और दुकान को JCB मशीन से तुड़वाया और कब्जा करने वाले तीन लोगों पर कारवाई की.
अधिकारी कर रहे जनप्रतिनिधि का बचाव
जानकारी के मुताबिक कब्जा वाली एक जमीन गांव के ही किसी जनप्रतिनिधि की बताई जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं अधिकारी से पूछे जाने पर उसने जनप्रतिनिधि का बचाव करते हुए कब्जा होने से इनकार किया है.