कवर्धा:अवैध धान परिवहन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई से यहां हड़कंप मचा हुआ है. एक माह के भीतर 107 प्रकरण बने जिसमें 2 करोड़ों रुपये से अधिक के धान भी जब्त किऐ गए हैं. जिले से लगे सीमापार से आने वाले धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जिले में आने वाले वाहन के चेकिंग के लिए चेक पोस्ट भी बनाया. साथ ही जिले मे सभी चारों ब्लॉक पंडरिया, बोडला, लोहारा, कवर्धा के अनुभागीय अधिकारियों के साथ टीम भी बनाई गई है. जो लगातार धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर कारवाई कर रही है.
अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का धान जब्त - illegal paddy
अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए 107 प्रकरण बनाकर, 2 करोड़ों रुपये से अधिक के धान जब्त किए गए हैं.
अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कोचिया के घर और गोदाम, राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई है, जिसमें अब तक कुल 107 प्रकरण बनाए जा चुके हैं. इसमें दो अंतराज्यीय प्रकरण भी हैं. जिससे 14,136 क्विंटल धान और 14 वाहनों को जब्त किया गया है. धान की कीमत का आकलन किया जाए तो समर्थन मूल्य के अनुसार 2 करोड़ रुपये से भी अधिक का होता है. जिसमें लगातार कार्रवाई के बाद कोचियों में हडकंप मचा हुआ है.
Last Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST