छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Accused Of Robbing Gold Chain: बुजुर्ग महिला से सोने का चेन लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार - Accused Of Robbing Gold Chain

पंडरिया में बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने महिला को अपना शिकार बनाया था.

Accused Of Robbing Gold Chain
बुजुर्ग महिला से सोने का चेन लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2023, 1:07 PM IST

पंडरिया :पुलिस ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन पार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. दोनों आरोपियों ने रास्ते चलती अकेली बुजुर्ग महिला को रास्ता पूछने के बहाने झांसे में लिया. इसके बाद मौका मिलते ही उसके गले से सोने की चेन उतारी और फरार हो गई.इसकी शिकायत बुजुर्ग महिला ने पुलिस में दर्ज कराई थी.

कैसे हुई थी लूट :पुलिस के मुताबिक '' झुनिया बाई पति जयराम चंद्रवंशी उम्र 55 साल ने थाना पाण्डातराई लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट लिखाई थी. दिनांक 28 अप्रैल 2023 की दोपहर 12 बजे के आसपास झुनिया बाई खेत से कांदी का बोझा लेकर अपने घर आ रही थी. हरेकृष्ण तालाब और नर्मदा गुड़ उद्योग के बीच रवेली रोड में दो मोटर साइकिल सवार महिला के पास पहुंचे.दोनों ने महिला से रवेली जाने का रास्ता पूछा. महिला उन्हें रास्ता समझा ही रही थी कि बाइक सवारों ने महिला के गले से सोने की चेन लूटी और मोहगांव के रास्ते फरार हो गए. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज हुई.''

कैसे हुई गिरफ्तारी : लूट का अपराध दर्ज होने पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस चौकी पोडी के क्षेत्र के सिल्हाटी गांव के संजू साहू और रहंगी गांव के संजय कुमार बंजारे अपने गांव आकर लुक छिपकर रह रहे हैं.जिसके बाद पुलिस ने दोनों के गांव में घेराबंदी की.पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर दोनों को हिरासत में लिया.

राम दरबार कार्यक्रम में महिलाओं के गले से सोने के चेन पार
सरकारी दफ्तरों से एसी पार करने वाले चोर गिरफ्तार
छोटे वाहन में हो रही थी पशु तस्करी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने कबूला जुर्म :दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें दोनों ने ही अपना अपराध कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने संजू साहू से लूट के 3 नग सोने के लॉकेट और घटना में इस्तेमाल बाइक को जब्त किया. वहीं दूसरे आरोपी से पुलिस ने 1 नग सोने का लॉकेट बरामद किया है.दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने जेल दाखिल करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details