कवर्धा:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तारेगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम महादेव साकत बताया जा रहा है.
मामला तीन महीने पहले सितंबर 2020 का है. जहां तरेगांव थाना क्षेत्र के युवक महादेव सातक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. परिजनों आरोपी युवक के खिलाफ तरेगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. थाना में रिपोर्ट दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
पढ़ें:जशपुर: आर्मी के जवान और उसके साथियों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म