छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीरधाम: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म के मामले

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में तारेगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों ने सितंबर महीने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of raping a minor girl in Kabirdham arrested
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2021, 8:22 PM IST

कवर्धा:शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तारेगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम महादेव साकत बताया जा रहा है.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मामला तीन महीने पहले सितंबर 2020 का है. जहां तरेगांव थाना क्षेत्र के युवक महादेव सातक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. परिजनों आरोपी युवक के खिलाफ तरेगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. थाना में रिपोर्ट दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

पढ़ें:जशपुर: आर्मी के जवान और उसके साथियों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक गांव आया हुआ है. जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शनिवार की रात गांव लौटा था आरोपी

जिले के एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बयाता कि तरेगांव थाना में सितंबर महीने में नाबालिग के दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान आरोपी चोरी-छिपे शनिवार की रात अपने गांव लौटा था. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details