कवर्धा:नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता को कवर्धा से बहला फुसलाकर लखनऊ ले गया. जहां उसने उसके साथ यह गंदी हरकत की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच तेज की. जिसके बाद आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजनांदगांव में रहता है.
नाबालिग से रेप का आरोपी यूपी से गिरफ्तार - crime news
कवर्धा में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. राजनांदगांव के नरेंद्र कुमार रजक पर आरोप है कि वह नाबालिग को बहला फुसलाकर लखनऊ ले गया. जहां उसने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है. राजनांदगांव जिले के पैंडरवानी गांव का रहने वाला आरोपी नरेंद्र कुमार रजक नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गया. जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. जब नाबालिग को कुछ दिनों बाद अपने साथ धोखा होने की बात समझ आई. तब उसने अपने परिजनों को फोन कर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की बात बताई. परिजनों ने लोहारा थाना पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग को लाने एक टीम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया और नाबालिग की तलाश कर उसे बरामद कर लिया. आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर कवर्धा लाया गया और नाबालिग को परिजनों को सौप दिया गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
अपहरण और दुष्कर्म का आरोप
लोहारा टीआई अनिल शर्मा ने बताया की कुछ दिन पहले नाबालिग के परिजनों ने उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसके परिजनों को नाबालिग का फोन आया जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया.