छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: गन्ना किसानों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - cheated from Sugarcane farmers

गन्ना खरीदी के नाम पर किसानों से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश के गांव बैतूल से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Fraud accused arrested
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2021, 3:08 PM IST

कवर्धा:गन्ना खरीदी के नाम पर किसानों से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के बैतूल से गिरफ्तार किया है. पुलिस दो साल से आरोपी की तलाश कर रही थी.

12 लाख रुपए की ठगी

मामाला कवर्धा जिले के पोंडी चौकी के सिल्हाटी गांव का है. 2019 में गुड़ फैक्ट्री संचालक दिलीप साहू ने अलग-अलग किसानों से 12 लाख रुपए का गन्ना खरीदा था. दिलीप साहू ने गन्ना खरीद कर उसका भुगतान नहीं किया. साहू अपने परिवार के साथ ही रातों-रात फरार हो गया था. जिसके बाद पीड़ित किसानों ने पोंडी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.

रायपुरः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मध्य प्रदेश बैतूल से गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी. रविवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी मध्य प्रदेश के बैतूल में छिपा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस ने बैतूल पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details