छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 6 महीने पहले किसानों से की थी 35 लाख की ठगी, बाप-बेटा गिरफ्तार - अनाज लेकर भागने वाले गिरफ्तार

कवर्धा में एक बाप-बेटे ने मिलकर 6 महीने पहले किसानों से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली, जिन्हें दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है.

accused arrested in kawardha
ठगी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2020, 10:26 PM IST

कवर्धा:जिले में किसानों को 35 लाख रुपये का चुना लगाकर फरार होने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 35 लाख का अनाज जिसमें चना, सोयाबीन, धान और मसूर शामिल था, उसे किसानों से खरीद कर दो दिन में पैसे देने की बात कही और दोनों फरार हो गए.

आरोपी पिता मुबारक खान

पुरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना अंतर्गत का है. लोहारा थाना टीआई मुकेश यादव ने बताया कि विरेन्द्रनगर के रहने वाले हरिशचंद साहू ने 6 महीने पहले थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आकिब खान और उसके पिता मुबारक खान ने 31 किसानों से अनाज चना, मसुर, धान और सोयाबीन के करीब 35 लाख रूपये का फसल खरीदकर फरार हो गए. मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोप सही पाया गया.

आरोपी बेटा आकिब खान

पढ़ें- गरियाबंद: 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया चोरी का आरोपी, निकला नाबालिग

घटना के बाद किसानों ने आरोपियों के खिलाफ 6 महीने पहले लोहारा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं 6 महीने की लगातार तलाशी के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दोनों बाप-बेटे दुर्ग जिले मे छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने दुर्ग भेजा गया, जहां दोनों को पकड़ लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details