कवर्धा:जिले में किसानों को 35 लाख रुपये का चुना लगाकर फरार होने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 35 लाख का अनाज जिसमें चना, सोयाबीन, धान और मसूर शामिल था, उसे किसानों से खरीद कर दो दिन में पैसे देने की बात कही और दोनों फरार हो गए.
पुरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना अंतर्गत का है. लोहारा थाना टीआई मुकेश यादव ने बताया कि विरेन्द्रनगर के रहने वाले हरिशचंद साहू ने 6 महीने पहले थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आकिब खान और उसके पिता मुबारक खान ने 31 किसानों से अनाज चना, मसुर, धान और सोयाबीन के करीब 35 लाख रूपये का फसल खरीदकर फरार हो गए. मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोप सही पाया गया.