छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म - पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक में नाबालिग को भगाने और अनाचार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. raping a minor on pretext of marriage

Accused arrested in kawardha
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 1:30 PM IST

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया था. जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की से अनाचार किया. इस मामले की शिकायत मिलते ही दामापुर पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी को तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला: एसडीओपी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि "यह पुलिस चौकी दामापुर का मामला है. नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ दामापुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि 11 जून 2023 को रात करीबन 11 बजे आरोपी मेरे घर आया था. उसने शादी का प्रलोभन देकर मुझे बिना नंबर के सोल्ड बाइक में भगाकर अपने गांव ले गया. रात हो जाने पर नए मकान में आरोपी ने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया."

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: इस मामले में नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. पुलिस की टीम महज 3 घंटे में ही आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही.

Kawardha rape case Accused arrested : कवर्धा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी में दो की गिरफ्तारी, आरोपियों को फांसी देने की मांग
कवर्धा: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा: रेप का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा: जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तेमाल की गई सोल्ड बाइक को भी बरामद कर लिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details