कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया था. जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की से अनाचार किया. इस मामले की शिकायत मिलते ही दामापुर पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी को तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला: एसडीओपी पंडरिया पंकज पटेल ने बताया कि "यह पुलिस चौकी दामापुर का मामला है. नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ दामापुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि 11 जून 2023 को रात करीबन 11 बजे आरोपी मेरे घर आया था. उसने शादी का प्रलोभन देकर मुझे बिना नंबर के सोल्ड बाइक में भगाकर अपने गांव ले गया. रात हो जाने पर नए मकान में आरोपी ने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया."