कवर्धा:पूरा मामला जिले के लोहारा थाना क्षेत्र का है. जहां बीते साल 11 अप्रैल 2022 को परिजनों ने लोहारा थाना पहुंचकर नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और नाबालिग की खोजबीन शुरु की, पर नाबालिग का कुछ भी पता नहीं चला.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी:लोहारा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि "घटना 11 महीने पहले 11 अप्रैल 2022 की है. जब नाबालिग के परिजनों ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बालिका रात में घर में सोई थी, लेकिन सुबह गायब मिली. परिजनों ने पास के गांव के एक युवक पर संदेह भी व्यक्त किया, जिस पर पुलिस ने संदिग्ध की तलाश की. लेकिन संदिग्ध गायब था. पुलिस लगातार नबालिग को तलाश करती रही. लेकिन आरोपी नाबालिग को अपहरण कर काफी दूर ले जा चुका था, इसलिए कोई सुराग नहीं मिल पाया."